2 अक्टूबर से पीएम मोदी के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगें अन्ना हजारे
अन्ना ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी से सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा करने के लिए एक पत्र लिखा था। साथ ही धरने पर बैठे सेवानिवृत्त सैनिकों का समथज़्न करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया था। वहीं लेकिन पीएम मोदी की तरफ से पत्र का कोई जवाब नहीं आने की वजह से अन्ना ने 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की मांग की है।
अन्ना दिल्ली के रामलीला मैदान पर दोनों ही मुद्दों को लेकर अनशन पर बैठेंगे। गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की शुरूआत की थी, जिसके बाद देश की राजनीति का केंद्र मने जाने वाली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शासन चला रही आम आदमी पार्टी की उत्पत्ति हुई थी।