2 अक्टूबर से पीएम मोदी के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगें अन्ना हजारे

Anna Hazare, Narendra Modi, अन्ना हजारे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वन रैंक वन पेंशन, भूमि अधिग्रहण बिल
रालेगण सिद्धि। भ्रष्टाचार और काला धन को लेकर मुहीम छेड़ने वाले प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे अब जल्द ही मोदी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगे। इस बार अन्ना हजारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'वन रैंक वन पेंशन' और 'भूमि अधिग्रहण बिल' के खिलाफ मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ाने जा रहे हैं। अन्ना हजारे दोनों ही मुद्दे पर 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं।

अन्ना ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी से सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा करने के लिए एक पत्र लिखा था। साथ ही धरने पर बैठे सेवानिवृत्त सैनिकों का समथज़्न करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया था। वहीं लेकिन पीएम मोदी की तरफ से पत्र का कोई जवाब नहीं आने की वजह से अन्ना ने 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की मांग की है।

अन्ना दिल्ली के रामलीला मैदान पर दोनों ही मुद्दों को लेकर अनशन पर बैठेंगे। गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की शुरूआत की थी, जिसके बाद देश की राजनीति का केंद्र मने जाने वाली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शासन चला रही आम आदमी पार्टी की उत्पत्ति हुई थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 523339368371588219
item