युवक ने आग लगाकर की खुदकुशी
अजमेर। अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत एक युवक ने आज संदिग्ध परिस्थितियों ने खुद को कमरे में बंद करके खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली, जि...
मृतक के चाचा ने बताया उसका भतीजा 46 वर्षीय गोपी चन्द्र पुत्र भीमसिंह अशोक नगर भट्टा का निवासी था। परिजनों ने बताया कि गोपी की शादी कोटा में रहने वाली एक युवती से हुई थी। करीब छह साल पहले उसकी पत्नी ने गोपी से तलाक ले लिया था और अपने पुत्र को साथ लेकर यहां से चली गई थी।
गोपी शराब पीने का आदी भी था। लगातार शराब पीने के कारण उसकी घर वालों से बनती नही थी। गोपी के पिता ने उसे अकेला छोड़ रखा था तथा बाकी परिवार गोपी की छोटी बहन के पास नागबाई में रहने लगा था।
सब इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि आज सुबह घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पर मय पुलिस जाप्ता के पहुंच गए तथा कमरे का दरवाजा तोड़कर गोपी के शव को बाहर निकाला गया। आग के कारण कमरे का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का जवाहर लाल नेहरु अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया।