रक्षाबंधन पर महिला यात्रियों के लिए निःशुल्क यात्रा
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से जारी आदेशों के अनुसार रक्षाबन्धन पर महिलाओं व बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रो व अन्तर्राज्यीय मार्गो पर संचालित बसों के अतिरिक्त राजस्थान राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों में उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त रक्षाबन्धन के दिन यात्रा करने के इच्छुक महिलाएं व बालिकाएं बसों में निःशुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम सीट आरक्षण भी करवा सकती है। यह सुविधा 28 अगस्त की मघ्यरात्रि से 29 अगस्त रात्रि 12 बजे तक प्रदान की जाएगी।