धनतेरस पर बाजार में बरसी कुबेर की कृपा
जयपुर। धनतेरस के दिन आज बाजार में भगवान कुबेर की कृपा जमकर बरसी। सुबह से ही ज्वैलरी, बर्तनों, वाहनों एवं इलेक्ट्रानिक्स शोरूम एवं दुकानो...
राजधानी जयपुर के सभी मुख्य बाजार जिनमे एम आई रोड, चांदपोल, चौपड़, छोटी चौपड़, जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार, नेहरु बाजार, सहित शहर के सभी शॉपिंग मॉल में पूरे दिन ग्राहकों कि भीड़ नजर आई।
धनतेरस पर यूं तो सभी सामान की बिक्री का क्रेज रहता है लेकिन बाजार में सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स, मोटर व्हीकल, फर्नीचर, मिठाई, इलेक्ट्रिक, मोबाइल शॉप, बर्तन, कपड़ा, खील बताशे की दुकानों पर खासी ग्राहकी रही। शाम को शुभ मुहूर्त में लोगों ने धन की देवी के अलावा आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर सुख, समृध्दि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
दीपावली के दो दिन पूर्व धनतेरस पर ही बाजार में करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ। शहरी और ग्रामीण ग्राहकी से बाजार सुबह से ही गुलजार हो गया था। सर्राफा बाजार में लोगों ने जमकर आभूषणों की खरीदी कर जता दिया कि त्योहार पर महंगाई का खास असर नहीं पड़ा है। अलबत्ता लोगों ने कम ही सही लेकिन, खरीदारी से हाथ नहीं खींचे। दुपहिया वाहनों की भी धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदी हुई तो मोबाइल शाप पर भी ग्राहकों की खासी भीड़ रही। मोबाइल के अलावा कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन जैसे उपकरण सर्वाधिक बिके।
बालोतरा/सिवाना संवाददाता के अनुसार धनतेरस को लेकर बाजार में खरीदारी को लेकर उल्लास, दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, उत्साहित व्यापारी, प्रतिष्ठानों में भी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे। दीपावली को लेकर धनतेरस पर हर कोई खरीददारी के लिए बाजार में पहुंच रहा था। धनतेरस पर पूरे दिन खरीददारी की धूम मची रहीं और इसके साथ दिपावली के पर्व की विशेष रौनक भी शुरू हो गई।
दिन चढऩे के साथ बाजार में चहल-पहल शुरू हुई जो देर रात रात तक जारी भी जारी रहीं। धनतेरस व दीपावली के पर्व के मद्देनजर शहर के गौर का चौक, शास्त्री चौक, मुख्य बाजार, भैंरू बाजार सहित पूरें क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकानों में स्टॉक कर आने वाले ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी और करीब 10 करोड़ के व्यापार की उम्मीद जताई गई।
खरीददारी के लिए सबसे ज्यादा शहर के कपड़ा मार्केट में साडिय़ों व रेडिमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन शोरूम, ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों में लोग नजर आए व अच्छी खरीददारी भी हुई। धनतेरस पर वाहनों के शौ रूम में भी दिन भर सैकड़ो वाहनों की बिक्री हुई।