राजस्थान में अगली सरकार बनाएगी बीजेपी : सर्वेक्षण

नई दिल्ली। पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व किए गए एक ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि राजस्थान में चुनावी हलचल को देखते हुए ...

नई दिल्ली। पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व किए गए एक ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि राजस्थान में चुनावी हलचल को देखते हुए भाजपा का पलड़ा कुछ हद तक भारी नजर आ रहा है, इस लिहाज से राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन सकती है।

हालांकि यहां चुनावी मैदान में इस बार होने वाली टक्कर कांटे की होगी और इस चुनावी दंगल में भाजपा और कॉंग्रेस अपना पूरा दम-ख़म लगाकर जीत हासिल करने में जुटी हुई है। दोनों पार्टियों के द्वारा जीताऊ उम्मीदवारों का चयन बड़ी ही सावधानी और ध्यान से किया जा रहा है। दोनों प्रमुख पार्टियां चुनावी मैदान में फतह हासिल करने के लिए सफल रणनीति बनाने में जुटी हुई है।

सीएसडीएस की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि राजस्थान में इस बार सत्तारूढ कांग्रेस को 60 से 68 तक सीट मिल सकती हैं जबकि भाजपा 115-125 सीट जीत सकती है। सर्वेक्षण के मुताबिक, साल 2008 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में भाजपा के वोट प्रतिशत में 6.7 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है, जबकि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 4.8 प्रतिशत की कमी होने कि सम्भावना है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4943907354369387601
item