बिजयनगर नगर पालिका : कांग्रेस 13, भाजपा 5, सीपीआई 4 व निर्दलीय 3
कांग्रेस के विजयी 13 प्रत्याशियों में से वार्ड संख्या 8 से नौसाद मोहम्मद, 9 से सचिन, 10 से सहदेव सिंह, 13 से उषा, 16 से विनय कुमार भण्डारी, 17 से राजेश कुमार मुण्डोत, 18 से संजय, 19 से भवानी शंकर, 21 से लेखराज, 22 से सुशीला देवी, 23 से ऋतु कंवर, 24 से संजू तथा वार्ड नम्बर 25 से बृजेश विजयी रहे।
भारतीय जनता पाटी के विजयी प्रत्याशियों में वार्ड नम्बर 2 से अशोक कुमार अलोरिया, 3 से दातार सिंह नरूका, 7 से दिनेश कुमार, 15 से इन्द्रजीत मेवाड़ा तथा वार्ड संख्या 20 से जगदीश सिंह विजयी हुए हैं।
सीपीआई के विजयी प्रत्याशियों में वार्ड नम्बर 5 से दीपिका, 6 से सुधा, 11 से ऋतु कुमावत तथा वार्ड नम्बर 12 से संजय कुमावत विजयी रहे हैं ।
निर्दलीय तीन प्रत्याशियों में से वार्ड नम्बर एक से मोनिका रावत, 4 से रेखा तथा वार्ड संख्या 14 से चेतन विजयी रहे हैं।