सरवाड़ नगर पालिका : भाजपा के 11, कांग्रेस 8 तथा निर्दलीय 1
भाजपा के विजयी प्रत्याशियों में वार्ड नम्बर 2 से सरिता, 3 से मंयक कुमार कलवाल, 4 से प्यारे लाल खटीक, 5 से मधुलता, 6 से सुनीता सैनी, 7 से दुर्गालाल माली, 10 से दिव्या, 13 से विजय कुमार, 14 से इन्द्रा देवी जैन, 15 से ओमप्रकाश तथा वार्ड संख्या 20 से अजय पारीक विजयी हुए हैं।
कांग्रेस के विजय प्रत्याशियों में से वार्ड नम्बर 8 से मोहम्मद रईस, 9 से मोहम्मद अतीक, 11 से सद्दाम हुसैन, 12 से शेर सिंह, 16 से मोहम्मद फिरोज, 17 से तरन्नुम, 18 से जावेद अहमद तथा वार्ड नम्बर 19 से बीना विजयी रही।
वार्ड नम्बर एक से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक विजयी रहे हैं।