राजस्थान में जल्द शुरू होगी इंट्रा स्टेट हवाई सर्विस

Airport, Air India, Jaipur Airport, राजस्थान में इंट्रा स्टेट हवाई सर्विस, जयपुर, ट्रेन की बजाय हवाई जहाज,
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से जल्द ही इंट्रा स्टेट हवाई सर्विस शुरू होगी, जिससे शहरों के बीच सुलभ हवाई सेवा उपलब्ध होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए इंट्रा स्टेट नोन शिड्युल लाइट के लिए बीड जारी की है और इसके लिए शिड्युल, नोन शिड्युल एयरलाइन्स, एयर ऑपरेटर्स से प्रपोजल मांगे गए गए हैं।

इंट्रा स्टेट हवाई सर्विस शुरू होने से जयपुर से जोधपुर, जैैसलमेर, बीकानेर, उदयपुर जैसे शहरों तक जाने के लिए लोगों को ट्रेन की बजाय हवाई जहाज भी मिल सकेगी।

प्रदेश के प्रमुख शहरो को हवाई सेवाओं से जोड़े जाने के लिए शुरू की जाने वाली इंट्रा स्टेट हवाई सर्विस के लिए राज्य सरकार ने इंट्रा स्टेट नोन शिड्युल लाईट के लिए जारी की गई बीड के लिए सेवा प्रदाता कंपनियों यानि शिड्युल, नोन शिड्युल एयरलाइन्स, एयर ऑपरेटर्स से 28 अक्टूबर तक टेक्निकल और फाइनेंशियल बीड के लिए ऑनलाइन प्रपोजल मांगे हैं।

वहीं इच्छुक बीडर्स की पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को सचिवालय में एक प्री-बीड मीटिंग रखी गई है, जहां सेवा प्रदाता क पनियां या फिर बीडर्स सब्सिडी समेत अन्य मामलों पर चर्चा कर सकेंगे।

पहले चरण में जयपुर, उदयपुर और जोधपुर

इंट्रा स्टेट हवाई सर्विस के पहले चरण में तय शेड्युल के अनुसार जयपुर से उदयपुर, उदयपुर से जयपुर और जयपुर से जोधपुर, जोधपुर से जयपुर की प्रतिदिन एक लाइट शुरू किया जाना है। वहीं दूसरे चरण में जयपुर से दिल्ली एवं आगरा और दिल्ली से जैसलमेर एवं बीकानेर को जोड़ा जाना तय किया गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4052292311465643955
item