राशन डीलरों के विरोध ने अटकाई पीओएस योजना
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/POS-scheme-hangs-over-protest-of-ration-dealers.html
जयपुर। राज्य सरकार की महत्ती ई-गवर्नेंस योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में वितरित होने वाली खाद्यान्न सामग्री, लेवी चीनी का वितरण मशीन के माध्यम से किए जाने के लिए लागू की गई पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) योजना राशन डीलरों के विरोध के कारण अधर में झूल रही है।
खाद्य विभाग इस योजना को लागू करने से पहले राशन डीलरों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते तीन महीनों में राशन की दुकानें तक नियमित नहीं खुल रही है। अब राजधानी में नई दुकानों का मामला कोर्ट में उलझने के कारण लोग राशन के लिए परेशान हो रहे हैं।
गौरतलब है कि विभाग ने राशन संचालकों की कालाबाजारी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में पीओएस योजना (प्वाईंट ऑफ सेल) लागू करने की योजना बनाई थी। योजना का प्रथम चरण ही ठीक ढग़ से लागू नहीं हो पाया तो द्वितीय चरण में तो विरोध के कारण विभाग इस इस माह के अंत तक लागू नहीं कर पाया है।
राज्य सरकार की ओर से खाद्य आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने कहा था कि राशन डीलरों को क प्यूटर संचालित मशीनों से राशन सामग्री वितरण करनी होगी। लेकिन न राशन डीलर इसके लिए तैयार हुए और ना ही विभाग के मंत्री ने दिलचस्पी दिखाई नतीजन खाद्य आपूर्ति विभाग की एक ओर योजना लागू होने से पहले सवालों के घेरे में अटक गई। अब राशन डीलर योजना को लागू करने में हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं।
खाद्य विभाग इस योजना को लागू करने से पहले राशन डीलरों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते तीन महीनों में राशन की दुकानें तक नियमित नहीं खुल रही है। अब राजधानी में नई दुकानों का मामला कोर्ट में उलझने के कारण लोग राशन के लिए परेशान हो रहे हैं।
गौरतलब है कि विभाग ने राशन संचालकों की कालाबाजारी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में पीओएस योजना (प्वाईंट ऑफ सेल) लागू करने की योजना बनाई थी। योजना का प्रथम चरण ही ठीक ढग़ से लागू नहीं हो पाया तो द्वितीय चरण में तो विरोध के कारण विभाग इस इस माह के अंत तक लागू नहीं कर पाया है।
राज्य सरकार की ओर से खाद्य आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने कहा था कि राशन डीलरों को क प्यूटर संचालित मशीनों से राशन सामग्री वितरण करनी होगी। लेकिन न राशन डीलर इसके लिए तैयार हुए और ना ही विभाग के मंत्री ने दिलचस्पी दिखाई नतीजन खाद्य आपूर्ति विभाग की एक ओर योजना लागू होने से पहले सवालों के घेरे में अटक गई। अब राशन डीलर योजना को लागू करने में हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं।
