भाजपा सांसद आर के सिंह ने अपनी ही पार्टी पर लगाए टिकट बेचने के आरोप

BJP mp r k singh, BJP, Bihar, Bihar Election, Assembly Election in Bihar, Nitish Kumar, भाजपा सांसद आर के सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक और जहां सियासत  जा रही है, वहीं दूसरी ओर एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बिहार के आरा से भाजपा के सांसद और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने अपनी पार्टी पर ही अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक सिंह पिछले काफी वक्त से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं।

भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में भाजपा द्वारा टिकट वितरण पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। सिंह ने टिकट बंटवारे को लेकर कुछ नाम भी गिनाए और दावा किया कि इन्हें पैसे लेकर टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ गलत लोगों को टिकट मिला है और वे इस तरह के लोगों के लिए किसी भी प्रकार का चुनावी प्रचार नहीं करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक आर के सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता उन्हें मानाने की कोशिश में लगाए गए हैं। सिंह ने यह बात भी कहा कि अपराधियों को टिकट देकर किसी भी तरह से सुशासन की सरकार नहीं बनाई जा सकती है।

भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी पर खास तौर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी में इतनी अकड़ है कि वे फोन तक नहीं उठाते। बहरहाल, आर के सिंह के बगावती सुर को देखते हुए उन्हें मनाने की कोशिश भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में सीटिंग एमएलए का टिकट काट दिया गया और अपराधियों तथा रिश्तेदारों को तरजीह दी गई।

उन्होंने कहा कि जिन मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए गए, उनमें कई ऐसे हैं जो इस बार भी पक्के तौर पर जीत हासिल कर सकते थे। बकौल सिंह, इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह है, वह यह कि ये लोग बिहार भाजपा के नेताओं की जी-हुजूरी नहीं कर सकते हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5267744085705757453
item