भाजपा सांसद आर के सिंह ने अपनी ही पार्टी पर लगाए टिकट बेचने के आरोप
भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में भाजपा द्वारा टिकट वितरण पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। सिंह ने टिकट बंटवारे को लेकर कुछ नाम भी गिनाए और दावा किया कि इन्हें पैसे लेकर टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ गलत लोगों को टिकट मिला है और वे इस तरह के लोगों के लिए किसी भी प्रकार का चुनावी प्रचार नहीं करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक आर के सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता उन्हें मानाने की कोशिश में लगाए गए हैं। सिंह ने यह बात भी कहा कि अपराधियों को टिकट देकर किसी भी तरह से सुशासन की सरकार नहीं बनाई जा सकती है।
भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी पर खास तौर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी में इतनी अकड़ है कि वे फोन तक नहीं उठाते। बहरहाल, आर के सिंह के बगावती सुर को देखते हुए उन्हें मनाने की कोशिश भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में सीटिंग एमएलए का टिकट काट दिया गया और अपराधियों तथा रिश्तेदारों को तरजीह दी गई।
उन्होंने कहा कि जिन मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए गए, उनमें कई ऐसे हैं जो इस बार भी पक्के तौर पर जीत हासिल कर सकते थे। बकौल सिंह, इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह है, वह यह कि ये लोग बिहार भाजपा के नेताओं की जी-हुजूरी नहीं कर सकते हैं।