उपभोक्ताओं के घरों में नहीं, गंदगी के ढेर में पहुंच रहे हैं बिजली के बिल

देई। कस्बे की  नसियां कॉलोनी के पास स्थित भगत सिंह चोराहे पर मंगलवार को कचरे के डेर मे विद्युत विभाग के बिल पडे मिले। बिल जब उडने लगे तो ...

देई। कस्बे की  नसियां कॉलोनी के पास स्थित भगत सिंह चोराहे पर मंगलवार को कचरे के डेर मे विद्युत विभाग के बिल पडे मिले। बिल जब उडने लगे तो आसपास रहने वाले लोगो का ध्यान कचरे की ओर गया, जहां पर कचरे मे बड़ी तादाद मे बिल पडे हूए थे।

बिजली के बिलो की जमा होने की अंतिम तारीख 30 सितम्बर थी। हालाकि विद्युत निगम द्वारा बिजली के बिलो के जमा होने की तारीख बढाकर सात अक्टूबर कर दी गई है। 

लोगो ने बताया कि चोराहे पर बिल उड़ते हुए देखा तो कई बिल कचरे मे पडे हुए मिले। जबकि कई उपभोक्ताओ को अंतिम तारीख तक भी बिल नही मिलने से उनमे रोष दिखाई दिया। विद्युत ग्रेड पर बिल जमा करवाने के साथ कई उपभोक्ता अपने बिलो को लेने पहुंचे। लेकिन उपभोक्ताओ को वहां पर भी बिल नही मिले, जिससे कई उपभोक्ता परेशान होते रहे।


वहीं इस बारे मे विद्युत विभाग के कनिष्ट अभियंता योगेश शर्मा ने बताया कि बिल जमा कराने की तिथि सात अक्टूबर तक बढा दी गई है, जिन उपभोक्ताओ के बिल नही मिले हैं उनके बिल पहुंचाए जाएंगे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 511319753805647085
item