पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की ओर से ख्वाजा में चादर पेश

अजमेर। विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की अजमेर स्थित दरगाह पर 803वें सालाना उर्स में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से चादर पेश की गई। चादर को लेकर उनके निजी सहायक शिवकुमार पारीक आए। उन्होंने अकीदत की चादर व फूल ख्वाजा की मजार पर पेश कर वाजपेयी जी तरफ से मौखिक संदेश पढ़ा।

संदेश में कहा गया कि वाजपेयी की दिली तमन्ना है कि मुल्क में अमन चैन रहे और ख्वाजा के आशीर्वाद से सर्वधर्म सद्भाव बना रहे। ख्वाजा की चौखट पर आने वाले सभी जायरीनों का मैं वाजपेयी की तरफ से अभिनंदन व इस्तकबाल करता हूं। शिवकुमार के साथ जयपुर से प्रदेश भाजपा नेता शंकर लाल अग्रवाल, गिरधारी लाल थे। यहां दरगाह में वाजपेयी की तरफ से चादर सैयद अब्दुल बारी चिश्ती ने पेश की और वाजपेयी के स्वाथ्यलाभ की दुआ की।

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर, शहर अध्यक्ष शफी बख्श, शहर उपाध्यक्ष स्टीफन सैमसन, सैयद हसन हाशमी, सैयद फैसल चिश्ती आदि मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5361046633268161000
item