वैशालीनगर में सिन्धी बाल सभा 25 को

अजमेर। सिन्धी सेवा समिति, वैशालीनगर अजमेर एंव श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से सिन्धी बाल सभा का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर, रविवार को मश...

अजमेर। सिन्धी सेवा समिति, वैशालीनगर अजमेर एंव श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से सिन्धी बाल सभा का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर, रविवार को मशहूर गीतकार व साहित्यकार होतचन्द मोरियाणी के नेतृत्व में श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड वैशालीनगर में प्रातः 9.30 से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी ।

महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि बाल सभा में सेवायें देने वाले शिक्षक मन्जू लालवाणी, पुष्पा शिवनाणी, ज्ञानी मोटवाणी, हरि चांदवाणी, भारती लालवानी व्दारा विद्यार्थियों को इस बार,दीपावली पर्व क्यों मनाया जाता है एंव उसका महत्व एंव सिन्धी महापुरूषों के जीवन परिचय, केलेण्डर, सिन्धी गीत संगीत, लाडा,योग एंव धार्मिक आयोजनों जैसे सत्यनारायण की कथा, वीरल भगवान की कथा, गोगडो की कथा, थदडी क्यों मनाई जाती है, एंव सिन्धी संस्कारों की जानकारी दी जायेगी ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6355509453676275085
item