मोहर्रम के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर। मोहर्रम के अवसर पर प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर हरफूल सिंह यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर हरफूल सिंह यादव को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

कायड़ विश्राम स्थली के प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार प्रदीप चौमाल एवं रामप्रसाद घाट और पुष्कर रोड विश्राम स्थली के प्रभारी अधिकारी सहायक भू-प्रबंध अधिकारी हरेन्द्र सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दरगाह परिसर, मोती कटला प्रशासनिक कैम्प, अन्दर कोट और ढाई दिन का झोपड़ा के लिए कलेक्ट्रेट के तहसीलदार (भू-अभिलेख) इन्दरचन्द गुप्ता तथा देहली गेट से दरगाह, लंगरखाना गली, झालरा, त्रिपोलिया गेट, सोलह खम्बा से निजाम गेट क्षेत्रा के लिए प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार भीमसिंह लखावत होंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8495473549391880431
item