कोचादियान की रिलीज पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने मनाया जश्न
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कोचादियान आज रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर उत्तर गई है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा द...
फिल्म में रजनीकांत एक ऐतिहासिक लड़ाके की भूमिका अदा की। अपने शानदार एनिमेशन और 3डी तकनीक को लेकर यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म की निर्देशक रजनीकांत के बेटी सौंदर्या हैं।
फिल्म की रिलीज में हुई देरी भी रजनीकांत के प्रशंसकों को विचलित नहीं कर सकी और न ही उन्हें फिल्म की रिलीज पर उत्सव मनाने से रोक सकी। चेन्नई के मल्टीप्लेक्स मायाजाल के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके पोस्टर पर दूध से स्नान कराया, संगीत की धुन पर नृत्य किया।
कोचादियान ने रजनीकांत को भारतीय सिनेमा के ऐसे अभिनेताओं में शुमार कर दिया है जो फिल्म निर्माण के विभिन्न स्वरूपों में नजर आए हैं।
मल्टीप्लेक्स मायाजाल की मैनेजर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया, "जब रजनी की 'एंथीरन' रिलीज हुई थीं तो हमने पहले पूरे सप्ताह के दौरान 90 शो रखे थे। चूंकि कोचादियान बहुत खास फिल्म होने जा रही है तो हमने शो की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है। हम शुरुआती प्रतिक्रिया के आधार पर शो की संख्या घटाएंगे या बढ़ाएंगे।