दुर्घटना पीडितों को 15.22 लाख रूपये की सहायता राशि मंजूर

बून्दी  । जिले में इस वर्ष विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के आश्रितों तथा घायल व्यक्तियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख 22 ह...


बून्दी  । जिले में इस वर्ष विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के आश्रितों तथा घायल व्यक्तियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख 22 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि 27 मृतक व्यक्तियों के आश्रितों तथा 26 घायल व्यक्तियों को प्रदान की जावेगी।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विभिन्न दुर्घनाओं में मरने वालों में बड़ोदिया(सांवतगढ) की फूमाबाई, कुण्डीखेडा (म.प्र.) हाल बड़गांव के दिनेश, चतरगंज के दलीचंद, खजूर का नला के रतनलाल, देवरियां के भंवरलाल, कुण्ड़लवासा हालपराणा के भीमा, गुढाराजपुरा के रामकिशन, अकतासा के अशोक, लाम्बाखोह के शंकरसिंह, दियाली के कालूलाल, निमोदा के परसराम, चरड़ाना के महावीर, रघुनाथपुरा के बनवारीलाल, आजन्दा के उच्छबलाल, विजयनगर के रामलाल, अरनेठा के अणदीलाल, हिंगोनिया के राजेश, घाट के बराना के गोबरीलाल, मोहनपुरा के कस्तूरचंद, शिवनगर लाखेरी के राजेन्द्र, बडाखेड़ा के राधेश्याम, दौलाड़ा के देवप्रकाश, बून्दी के रामलक्ष्मण, खटियाडी के राजूलाल, भंवरदा के देवराज, अलकोदिया(एम.एल.ए. प्रकरण) के धनराज एवं मीणों की झोपडियां(भंवरदा) के ओमप्रकाश के आश्रितों को प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

आदेशानुसार जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटना में बडोदिया(सांवतगढ) की रामबाई एवं मिश्रीबाई, मोतीपुरा(अबड़) के पप्पू, दबलाना के विमल, माताजी का झोपड़ा(धनेश्वर) के शिवराज, तालेडा के रामस्वरूप, लेसरदा के धनराज, चावछ के पुष्पचंद, छत्रपुरा के रामप्रताप, बहादुरपुरा के राजेन्द्र, बून्दी के दीपक, गोरधनपुरा के शोकरण, सांकरदा के धर्मराज, बून्दी के बादल एवं मुकेश को प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इनके अलावा अन्य घायलो में बडोदिया की रेखाबाई, सुगनाबाई, फून्दीबाई एवं कालीबाई, हरमाली का खेडा की भूलाबाई, रघुनाथपुरा की सुगना बाई, छोटीदेवी एवं बद्रीलाल, नैनवां के अब्दुल सलीम एवं रूबीना, हरिपुरा की बद्रीबाई को दो-दो हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 799725852108610281
item