'रोहतक की मर्दनियों' के शिकार बने कुलदीप ने बताई आपबीती
रोहतक में दो बहनों से कथित छेड़छाड़ मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आया। उसने बताया, "घटना 28 नवंबर ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/12/victime-of-rohtak-molestation-kuldeep-said.html
रोहतक में दो बहनों से कथित छेड़छाड़ मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आया। उसने बताया, "घटना 28 नवंबर की है। एक बुजुर्ग महिला के कहने पर मैं टिकट लाया था। महिला को जो सीट नंबर अलॉट हुआ था, उस पर दोनों लड़कियां बैठी थीं। मैंने उन्हें बताया कि यह सीट नंबर उस बुजुर्ग महिला का है। इस पर दोनों बहनें लड़ाई करने लगीं।
बुजुर्ग महिला ने मुझे आगे चले जाने की सलाह दी। लेकिन लड़कियां गालियां देने लगीं। बस पाकस्मा मोड के पास पहुंचीं तो दोनों ने बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। बस रुकी तो मैं उतर गया। तब दोनों लड़कियां पीछे भागने लगीं और पत्थर भी मारे। मैंने सिर्फ अपना बचाव किया। मीडिया ने मेरा पक्ष जाने बिना मामले को तूल दे दिया। सरकार ने भी मामले की जांच किए बिना इनाम राशि घोषित कर दी। इससे मुझे बड़ा दुख हुआ।"
बर्बाद कर दिया भविष्य
कुलदीप सेना में चयन के लिए हुई शारीरिक परीक्षा पास कर चुका है और आगामी फरवरी में लिखित परीक्षा भी होनी है। इस बीच यह घटना हो गई और सेना ने भी एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसकी शारीरिक परीक्षा रद्द कर दी। ऐसे में, कुलदीप को इस बात का दुख है कि कड़ी मेहनत के बाद शारीरिक परीक्षा पास की थी, लेकिन इस घटना ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया।
बुजुर्ग महिला ने मुझे आगे चले जाने की सलाह दी। लेकिन लड़कियां गालियां देने लगीं। बस पाकस्मा मोड के पास पहुंचीं तो दोनों ने बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। बस रुकी तो मैं उतर गया। तब दोनों लड़कियां पीछे भागने लगीं और पत्थर भी मारे। मैंने सिर्फ अपना बचाव किया। मीडिया ने मेरा पक्ष जाने बिना मामले को तूल दे दिया। सरकार ने भी मामले की जांच किए बिना इनाम राशि घोषित कर दी। इससे मुझे बड़ा दुख हुआ।"
बर्बाद कर दिया भविष्य
कुलदीप सेना में चयन के लिए हुई शारीरिक परीक्षा पास कर चुका है और आगामी फरवरी में लिखित परीक्षा भी होनी है। इस बीच यह घटना हो गई और सेना ने भी एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसकी शारीरिक परीक्षा रद्द कर दी। ऐसे में, कुलदीप को इस बात का दुख है कि कड़ी मेहनत के बाद शारीरिक परीक्षा पास की थी, लेकिन इस घटना ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया।
Xpress News के फेसबुक वॉल से