शुरू हुई 'Freedom251' स्मार्टफोन की बुकिंग, इस तरह करें बुक
Freedom251 स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू होने के बाद इसे खरीदने के इच्छुक लोगों की आज सुबह से ही दिलचस्पी बानी हुई है। यह स्मार्टफोन नोएडा की कंपनी 'रिंगिंग बेल्स' ने लॉन्च किया है। 251 रुपए के इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग 18 फरवरी सुबह 6 बजे से शुरू हो गई, जो 21 फरवरी शाम 8 बजे तक की जा सकती है।
दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 की साइट क्रैश होने के बाद आज सुबह से इस पर प्री-बुकिंग फिर शुरू हो गई है। फोन बुक करने के बाद 30 जून तक 100 पर्सेंट डिलिवरी का वादा किया जा रहा है। फोन का ऑर्डर बोकक करने के बाद इसकी डिलिवरी चार्ज के रूप में 40 रुपए लिए जा रहे हैं। इस लिहाज से यह फोन 291 रुपए में आपके घर तक पहुँचने की बात कही जा रही है।
Freedom251 स्मार्टफोन के फीचर्स :
- डिस्प्ले : 4 इंच WVGA IPS display
- कैमरा :3.2 megapixel auto-focus
- फ्रंट कैमरा : 0.3 megapixel
- प्रोसीजर :1.3 GHz quad-core processor
- रेम : 1GB
- इंटरनल स्टोरेज : 8GB with External SD card support,
- बैटरी : 1450 mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 5.1 Lollipop OS
इस तरह करें बुक :
- सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट www.freedom251.com पर विजिट करें
- यहां दिए गए 'Buy Now' के बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना नाम, पता, शहर का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी भरें
- नीचे दिए गए 'I accept Terms And Conditions' का चयन करें
- आखिर में सबसे नीचे दिए गए 'Order Now' पर क्लिक करें
- इसके बाद कंपनी की ओर से आपके रजिस्टर्ड मेल-आईडी पर भुगतान किए जाने से सम्बंधित मेल आएगा, जिससे आप पेमेंट कर सकते हैं। यहाँ मेल आपको ऑर्डर बुक करने के अगले 48 घंटों में प्राप्त होगा।