स्मार्टफोन को नाम देकर पाइयें इनाम

स्मार्टफोन की दुनिया में यूरेका के जरिए कदम रखने वाली यू टेलीवेंचर्स ने अब अपने नए स्मार्टफोन का नाम रखने के लिए सोशल मीडिया में अनोखा कॉन्टेस्ट शुरू किया। इस कॉन्टेस्ट के लिए 'यू ने #YUNameIt हैशटैग शुरू किया है। कंपनी ने फोन का नाम सुझाने के लिए एक फोरम (http://bit.ly/YuNameIt) बनाया है। जिस पर जाकर कोई भी नए फोन का नाम रख सकता है।

कंपनी प्रोजेक्ट सीजर के तहत जल्द ही बजट स्मार्टफोन लाने वाली है। स्मार्टफोन की दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई कंपनी क्राउड सोर्सिग के जरिए अपने हैंडसेट का नाम तय कर रही है।

लकी विनर के लिए वाउचर : कंपनी के इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले लोगों में से रोजाना 10 लकी विनर के नाम भी घोषित किए जा रहे हैं। इन लकी विनर को अमेजन की तरफ गिफ्ट वाउचर भी दिए जा रहे हैं। कंपनी के नए स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च होना है। उम्मीद है कि कंपनी का यह फोन तीसरे-चौथे हफ्ते में लॉन्च हो जाएगा। कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड के लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

इतना ही नहीं कंपनी के मुताबिक इसमें 64 बिट का प्रोसेसर होने के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी। इस फोन की कीमत यूरेका की कीमत के आसपास ही रहने की उम्मीद है। यूरेका की कीमत 8,999 रुपये है।

यूरेका को अपडेट जल्द : कंपनी  यूरेका के यूजर को लॉलीपॉप अपडेट देने के लिए तेजी से काम कर रही है। यूजर को यह अपडेट 10 अप्रैल से पहले मिल जाने की उम्मीद है। यूरेका की 9 अप्रैल को अगली फ्लैश सेल होनी है। इसके लिए अमेजन पर रजिस्ट्रेशन का क्रम अभी जारी है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 2760559997750531251
item