भजन संध्या के साथ गरबा महोत्सव का रंगारंग समापन
बालोतरा। गांधीपुरा स्थित हनवंत कॉलोनी में मां अर्बुदा ग्रुप के बैनर तले आयोजित गरबा महोत्सव के समापन के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया ग...

भजन संध्या का आगाज गायक हर्ष माली ने गणपति वंदना से किया। उसके बाद माली ने गुरू महिमा एकण बार आईजों गुरूजी..,पंखीड़ा रे उडीने जाईजे पावागढ़ रे..,माताजी रे मंदिर में मीठा मोर बोले..,मेहंदी माताजी रे मन भाई ओ मेहंदी राचणी..,भैरूजी घुंघरियां घमकावे..,सहित कई बेहतरीन भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर दिया।
भजन संध्या से पूर्व बालिकाओं ने मां दुर्गा के समक्ष महाआरती कर गरबा कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया एवं गरबा महोत्सव का रंगारंग समापन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पारस पंवार,पंडित रामस्वरूप,लक्ष्मण पंवार,पार्षद कौशल्या देवी माली,ओमप्रकाश गहलोत,अशोक सुंदेशा,मीठालाल माली,रणछोडऱाम माली,श्रवण गहलोत,गणेशगिरी,दीपक पंवार,रोहित,निकेश माली,रामप्रकाश गहलोत सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।