'Freedom 251' स्मार्टफोन की कीमत को लेकर घोटाले की आशंका
वहीं दूसरी ओर, ख़बरों के अनुसार फ्रीडम 251 फोन और इसकी कीमत को लेकर आयकर विभाग की टीम भी नोएडा स्थित कंपनी के ऑफिस में पहुंची है, जिसने कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ शुरू की है।
शुरू हुई 'Freedom251' स्मार्टफोन की बुकिंग, इस तरह करें बुक
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा रि-ट्वीट किए गए एक ट्वीट के अनुसार, "आयकर विभाग की एक तीन सदस्यीय टीम नोएडा स्थित रिंगिंग बेल्स के ऑफिस में पहुंची है और फोन को 251 रुपए में बेचने के बारे में कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।"
A three members Income Tax Department team reached Ringing Bells office in Noida. @htTweets— vinod rajput (@vinodrajputs) February 19, 2016
वहीं मौजूदा परिपेक्ष्य के मद्देनजर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने यह कहते हुए अंदेशा जताया है कि किसी भी स्मार्टफोन की कीमत में करीब 3000 से 4000 तक की लागत आती है, तो फिर उसे आखिर इतनी काम कीमत पर बेचा जाना कैसे संभव हो सकता है। फोन की लॉन्चिंग, वेबसाइट क्रेश होना एवं अन्य मौजूदा हालातों को देखते हुए इस योजना से किसी घोटाले की भी आशंकाएं जताई जा रही है।Income tax Department's investigation team begins grilling staff of Ringing Bells selling R251 Smartphone.@htTweets pic.twitter.com/InNIMSq0pL— vinod rajput (@vinodrajputs) February 19, 2016