Gionee ने लांच किया रियलिटी फीचर वाला S6 Pro smartphone

Gionee, Gionee S6 Pro, Smartphones, Gionee India, Gionee S6 Pro Features, Gionee S6 Pro price
नई दिल्ली। चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने वर्चुअल रियलिटी फीचर वाला एस सीरिज का नया स्मार्टफोन S6 Pro लॉन्च किया है। जियोनी S6 Pro स्मार्टफोन जियोनी वीआर एप के साथ आ रहा है, जिसमें चार जीबी रैम है। स्मार्टफोन में मेटालिक यूनीबॉडी डिजाइन है और इसमें काफी तेज पी10 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है।

एस6 प्रो स्मार्टफोन गोल्ड तथा रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है, जबकि वीआर सेट की कीमत 2,499 रुपए है और एक अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

जियोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा कंट्री सीईओ अरविंद आर वोहरा ने कहा, "एस6 प्रो स्मार्टफोन में स्टाइल और प्रदर्शन का अनूठा संगम है और यह शहरी सेल्फी जनरेशन के लिए डिजाइन किया गया है। एस6 प्रो के साथ हम बेहतरीन उपकरण की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दे रहे हैं।"

एस6 प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जबकि आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो कम प्रकाश में भी अच्छी तस्वीर लेने में सक्षम है। यह एंड्रॉयड के मार्षमैलो6 पर चलता है और 4जी तथा वीओएलटीई को भी सपोर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी है। फोन में 3130 एमएएच की बैट्री लगी है।


Keywords : Gionee Gionee S6 Pro Smartphones Gionee India Gionee S6 Pro Features Gionee S6 Pro Price
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 7962794058209041046
item