3G, 4G के बाद अब भारत में जल्द ही आएगा 5G इंटरनेट

Superfast Internet, 5G internet, Telecom Secretary, JS Deepak, High Speed Internet
बेंगलुरु। दुनियाभर में फास्ट इंटरनेट एक्सपीरियंस और भारत में तेजी के साथ ऊपर की ओर बढ़ रहे लोगों के इंटरनेट इस्मेताल के ग्राफ को देखते हुए अब देश में 3जी, 4जी के बाद 5जी इंटरनेट का दौर भी जल्द ही आने वाला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दुनियाभर के साथ ही भारत में भी लोगों को 5जी इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिल सकता है।

दूरसंचार सचिव जे एस दीपक ने कहा कि हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में इस बात की संभावना है कि देश को 5जी शेष दुनिया के साथ मिले। दीपक ने कहा कि, ‘हमें 2जी शेष दुनिया से 25 साल बाद मिला था, कम से कम विकसित दुनिया से। इसी तरह हमें 3जी उस समय मिला, जबकि एक दशक पहले यह अमेरिका और यूरोप में पहुंच चुका है। इसी तरह 4जी उसे वैश्विक रूप से पेश किए जाने के पांच बरस बाद हमारे पास पहुंचा। 5जी के मामले में ऐसी संभावना है कि यह हमें शेष दुनिया के साथ ही मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि 5जी की शुरुआत शेष दुनिया और भारत में साथ-साथ हो सकती है। इससे हमें पहले से चल रहे अंतर को पाटने में मदद मिलेगी। ऐसा भी संभव है कि भारत एक कदम आगे बढ़ते हुए कुछ क्षेत्रों में अग्रणी स्थान हासिल करे, क्योंकि हम कनेक्टेड उपकरणों तथा मशीनों के साथ आइओटी में प्रवेश कर रहे हैं। दीपक ने पहली आइओटी इंडिया कांग्रेस के उद्घाटन के बाद ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि आइओटी से अगले पांच-छह साल में कनेक्टेड उपकरणों की संख्या 50 अरब हो जाएगी। इससे भारत को कम से कम 15 अरब डॉलर के कारोबारी अवसर मिलेंगे। इस सम्मेलन में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिकॉर्ड किए वीडियो संदेश में कहा कि आइओटी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कनेक्टेड उपकरण आज समय की जरूरत हैं।


Keywords : Superfast Internet, 5G internet, Telecom Secretary, JS Deepak, High Speed Internet
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 4258640723820232860
item