अगस्त में 9.53 प्रतिशत बिक्री बढ़ोतरी से चमका कारों का बाजार

Car Sales Increase, Society of Indian Automobile Manufacturers, Siam, Car Market, Cars Market Sales
नई दिल्ली। देशभर में भले ही मंदी का दौर दिखाई दे रहा हो, जिसके चलते आज आम आदमी के बजट से प्रत्येक चीज बाहर होती जा रही है, लेकिन दूसरी ओर असल में हर आदमी की बढ़ोतरी भी दिखाई देने लगी है। यही कारण है कि कोई भी आदमी जो अब तक मोटरसाइकिल पर सफर करता रहा है, आज न सिर्फ कार खरीदने की इच्छा रखने लगा है, बल्कि ऐसे लोगों में से बहुत से लोग कार खरीद भी रहे हैं। इससे कार बाजार में बिक्री की बढ़ोतरी भी साफ तौर पर दिखाई देने लगी है।

लोगों के बढ़ने रुझान के चलते ही देशभर में गत माह अगस्त के महीने में कारों की बिक्री में गजब की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यात्री वाहनों की बिक्री इस बार अगस्त में लगातार 14वें महीने वृद्धि दर्ज की। अगस्त में वृद्धि 16.68 प्रतिशत रही। वाहन विनिर्माताओं के मंच सियाम ने इन रुझानों के बीच चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि का अपना अनुमान अनुमान बढ़ाकर 10-12 प्रतिशत कर दिया है।

सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकडों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 2,58,722 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 2,21,743 इकाई थी। इस बार अगस्त महीने में कारों की बिक्री 9.53 प्रतिशत बढकर 1,77,829 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह 1,62,360 इकाई थी।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि, वाहन क्षेत्र में तेजी के साथ सुधार हो रहा है और सभी वाहन खंडों में वृद्धि दिखाई दे रही है। अच्छे मानसून और सातवें वेतन आयोग ने सकारात्मक उपभोक्ता रझान तैयार करने में योगदान किया।' सियाम को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2016-17 में सवारी वाहनों में वृद्धि दर पिछले अनुमान से अधिक रहेगी।


Keywords : Car Sales Increase, Society of Indian Automobile Manufacturers, Siam, Car Market, Cars Market Sales
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 8283253264433548850
item