गन्नौर रेलवे स्टेशन को फूंकने से भड़की जाट आरक्षण की आग
आरक्षण की मांग को लेकर आज सुबह ही उपद्रवियों द्वारा बसाई रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर आग लगा देने के बाद अब भीड़ ने गन्नोर रेलवे स्टेशन को भी फूंक दिया है। भीड़ में मौजूद उपद्रवियों द्वारा अब तक 9 रेलवे स्टेशनों को आग लगाई जा चुकी है।
इसी तरह से फरीदाबाद के होडल बंचारी में भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए है। साथ ही मीडियाकर्मियों को भी फोटो खींचने से रोका गया।
राज्य के डीजीपी वाई.पी. सिंघल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से शांति की अपील की है। उन्होंने लोगों से सड़क और रेल पटरियों से हटने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि झज्जर और रोहतक में बड़ी संख्या में सेना मौजूद है। सिंघल ने कहा कि पुलिस ने अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या डीजीपी ने 10 बताई।
वहीँ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे एक समिति बनाकर सरकार के साथ बातचीत के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, 'भीड़ के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हो सकती है।'
प्रदर्शनकारियों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 'लोग अपने घरों को लौट जाएं। सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है।' हालांकि उन्होंने मांगें मान लिए जाने के बारे में दिए गए बयान का कोई ब्योरा नहीं दिया।
वहीं दूसरी ओर, ज्यादातर जाट नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन तब तक खत्म नहीं किया जाएगा, जब तक कि सरकार जाट समुदाय को आबीसी वर्ग में शामिल नहीं कर लेती।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के रोहतक, भिवानी, झज्जर, जींद, हिसार, हांसी, सोनीपत और सोनीपत के गोहाना में कर्फ्यू लगा हुआ है। शनिवार रात को प्रदर्शनकारियों ने एक एटीएम को आग लगाकर फूंक डाला। भिवानी जिले के लोहारु में स्थित एक सहकारी बैंक में आग लगाकर आधिकारिक रेकॉर्ड को जला दिया गया।