राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने महिला मुद्दों पर की समीक्षा

अजमेर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर समीक्षा की।

शर्मा ने उप पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार को जिले में महिला प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा महिला थानों तथा महिला सुरक्षा केन्द्रों पर महिला आरक्षी तैनात करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी नितेश यादव ने घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में जिले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। महिलाओं के कार्यस्थलों पर उत्पीड़न रोकने के लिए गठित कमेटियों की समीक्षा की गई। उन्होंने ऐसी कमेटियां ग्राम पंचायत स्तर तक बनाए जाने की वकालत की।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक कुमुदनी शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक विजय लक्ष्मी गौड़ एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की दुर्गा माहिच उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6148605238787401390
item