राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने किया यूनिक फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन

Suman Sharma, Ajmer, Unique Photo Pradarshani, अजमेर, सुचना केन्द्र, सिटी ऑफ़ स्प्रिट, यूनिक फोटो प्रदर्शनी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, सुमन शर्मा
अजमेर। सुचना केन्द्र परिसर में सिटी ऑफ़ स्प्रिट द्वारा आयोजित यूनिक फोटो प्रदर्शनी का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और अजमेर विकास प्राधिकरण के चैयरमेन शिवशंकर हेड़ा ने इस अवसर पर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और की ख़्वाजा गरीब नवाज़ एवं जगत पिता ब्रह्मा की नगरी की एकता का सन्देश विशव के कोने कोने तक जाता है, उन्होंने फोटो प्रदर्शनी की अत्यंत सरहाना की और आयोजको को भी बधाई दी।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा की फोटो प्रदर्शनी के चित्रो का सजीव प्रदर्शन किया गया। उन्होंने फोटोग्राफर मोहम्द नज़ीर कादरी के उज्जवल भविष्य  कामना करते हुए बधाई दी तथा मुंसिफ अली खान ने भी फोटो प्रदर्शनी  की भी सरहाना की।

इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, विनीता जैमन ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर फोटो की सरहाना एवं अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान किया। पूनम कश्यप, ऋतू अग्रवाल, राजेश कश्यप, डा. भगवती सिंह बारेठ, चित्रांक सिंह, राजेंद्र सिंह, मुंसिफ अली खान, ऋषि राज सिंह, फरीद सिद्दीकी आदि का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोनी और रमेश लालवानी के किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6402490744230440874
item