भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए 636 युवा
देहरादून। कदम से कदमताल मिलाते और एक साथ हिलोरें लेते हुए सभी के हाथ, यह नजारा था भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की ड्रिल स्क्वायर पर आईएमए ...
शनिवार को अकादमी के दीक्षांत समारोह में अंतिम पड़ाव पार करते ही 636 जेंटलमैन कैडेट युवा अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल हो गए। इनके साथ ही मित्र देशों के 64 कैडेट भी अपने-अपने देशों की सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे।
पासिंग आउट परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख सुकीर्तिमय राष्ट्रदीप जनरल गौरव शमशेर जंग बहादुर ने ली। इस दौरान उन्होंने केरल के विष्णु पीतांबर को स्वार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया। भूटान के जिग्मे दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए है।
सुबह छह बज कर पचास मिनट पर शुरू हुई परेड तकरीबन सवा घंटे तक चली। इस दौरान कैडेट्स की शानदार ड्रिल और शानदार मार्च पास्ट पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। परेड के अंतिम पग पार करते ही हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी व कैडेट्स के परिजन भी मौजूद थे। पीओपी में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 121, दूसरे नंबर पर हरियाणा के 66 व तीसरे स्थान पर उत्तराखंड से 57 कैडेट पासआउट हुए।
हर्षित ने बढ़ाया राजपुताना का मान : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की ड्रिल स्क्वायर पर आईएमए की पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए 636 जेंटलमैन कैडेट युवाओं में से एक राजस्थान के हर्षित पाल सिंह शक्तावत ने राजपुताना (राजस्थान) मान बढ़ाया और देश के लिए कार्य करने के अपने दायित्व की शुरुआत की है।