सनी लिओन का यह रूप देखकर उनके चाहने वाले भर उठेंगे आहें!
नई दिल्ली। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आने के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर 'बेबी डॉल' बनी भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पो...
सनी के चाहने वाले दर्शक उनके नए लुक को देखकर एक बार फिर आह भरने को मजबूर हो जाएंगे। 'हेट स्टोरी 2' में सनी लियोन के आइटम नंबर करने की घोषणा के बाद उनकी अगली फिल्म 'लीला' का पहला लुक ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म के पहले लुक में सनी लिओन कम कपड़ों में एक सिंहासन पर राजकुमारी की तरह बैठी हुई हैं। सनी के इस लुक को देखकर उनके फैंस निश्चित रूप से आह भरेंगे। पोर्न स्टार रह चुकी सनी लिओन इस फिल्म में राजकुमारी की भूमिका नजर आएगी, जो एक आम आदमी के प्यार में पागल है।
फिल्म का निर्माण टी-सीरिज के भूषण कुमार करेंगे, जबकि इसका निर्देशन बॉबी खान करेंगे। फिल्म में 9 गाने फिल्माए गए हैं। भूषण कुमार का कहना है, वह फिल्म 'लीला' को लेकर बेहद रोमांचित है और यह एक शानदार स्क्रीप्ट है।
बताया जाता है कि ‘लीला’ एक प्रेम कहानी होगी, जिसे राजस्थान और लंदन में फिल्माया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें सनी लिओन का पिछली फिल्मों से अलग अवतार में नजर आएंगी।