ओ-हो, अब राम कपूर भी फरमाएंगे सनी लिओन से इश्क
नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर फिल्म के हीरो और हीरोइन ही प्रमुख होते हैं, जिसे लेकर फिल्म निर्माण से जुडी टीम काफी सोच-समझकर फि...
जी आने वाले समय में ऐसा ही कुछ होने वाला है, जहां बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' हॉट सनी लिओन एक ऐसे ही हीरो के साथ नजर आएगी। चौकिए मत जनाब, आगामी फिल्म 'पटेल रैप' में बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' यानि सनी लिओन के हीरो के रूप में कोई और नहीं बल्कि टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय अभिनेता राम कपूर होंगे।
बहरहाल, राम कपूर तो सेक्सी सनी लिओन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐसे में अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर राम और सनी की जोड़ी दर्शकों को कितनी रास आएगी।