प्रीति जिंटा ने लगाया अपने पूर्व प्रेमी पर छेड़छाड़ का आरोप
मुंबई। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व प्रेमी एवं उद्योगपति नेस वाडिया पर ...
वहीं, दूसरी ओर उद्योगपति नेस वाडिया ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को आज झूठा और आधारहीन करार दिया और कहा कि वह आरोप को लेकर हैरान हैं।
प्रीती के करीबी सूत्रों के मुताबिक प्रीति ने गुरुवार देर रात मरीन ड्राइव पुलिस थाने में वाडिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की थी। टीवी चैनलों के मुताबिक, वाडिया ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें पूरी तरह गलत और आधारहीन बताया है। प्रत्यक्षदर्शियों से सवाल-जवाब और घटना के दिन की वीडियो क्लिप देखने के बाद पुलिस वाडिया के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकती है।
घटना मुंबई में एक पखवाड़े पहले आईपीएल मैच के दौरान की है। वाडिया और प्रीति आईपीएल की किंग्स इलेवेन पंजाब टीम के सह मालिक हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रीती ने वाडिया पर आरोप लगाया है कि 30 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के दौरान वाडिया ने जबरदस्ती उनका हाथ पकड़ा और उन्हें गालियां दीं।
प्रीति ने शनिवार को कहा कि वह सिर्फ अपनी सुरक्षा चाहती हैं और उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं है। वहीं मुम्बई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, इस मामले में हम सबूत एकत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं, इसमें शामिल लोगों के बयान और सीसीटीवी फुटेज लिए जाकर मामले की तफ्तीश करेंगे।