हॉट सनी लिओन करेगी गर्मी के माहौल को और गर्म
छोटे परदे पर करेगी वापसी, एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 7 को करेगी हॉस्ट जयपुर। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले भारतीय...
छोटे परदे पर करेगी वापसी, एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 7 को करेगी हॉस्ट
जयपुर। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पोर्न स्टार सनी लिओन ने सिल्वर स्क्रिन पर अपनी छाप छोड़ने के बाद एक बार फिर छोटे परदे की ओर रुख किया है। एम टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के सीजन 7 को सनी लिओन हॉस्ट करेगी। जबकि शो के एंकर वीजे निखिल चिनप्पा होंगे।शो के बारे में बात करते हुए निखिल नेकहा कि एमटीवी स्प्लिट्सविला बिल्कुल नए अवतार में दिखाई देगा और इस बार 20 हॉट लड़कियां 7 नौजवान पुरुष सेलिब्रिटीज का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए दिखाई देंगी। शो 14 जून से हर शनिवार शाम 7 बजे एमटीवी पर प्रसारित होगा।
नए सीजन के बारे में एमटीवी वीजे निखिल चिनप्पा ने कहा, एमटीवी स्प्लिट्सविला के छह शानदार सीजनों के बाद सातवां सीजन पहले से कही अधिक बेहतर होगा! यह शो अपने एजी कंटेंट और रोचक ट्विस्ट के लिए मशहूर है। हम इस सीजन में यह सब और इससे भी बढ़कर बहुत कुछ पेश कर रहे हैं, इस शो को पहले से अधिक अभूतपूर्व बनाने के लिए इसमें कई ट्विस्ट डाले गए हैं। 20 लड़कियों के द्वारा सात नए चेहरों को लुभाने के साथ यह सीजन सच्चे प्यार की लम्बी कहानी सिद्घ होगा।''
शो के साथ जुड़ने को लेकर सनी लिओन ने कहा, ‘स्प्लिट्सविला के पहले सीजन को देखने के बाद काफी समय से मेरी इच्छा थी कि इस शो को कभी मैं भी हॉस्ट करूं, अब जब मैं इस शो को हॉस्ट कर रही हूं, तो मैं बहुत उत्साहित हूं। इस शो से जुड़ना मेरे लिए एक शानदार अनुभव है। मैं एक बार फिर एमटीवी से जुड़कर काफी प्रसन्न हूं। सनी ने कहा कि स्प्लिट्सविला में प्रतियोगियों के साथ हो रही मौज-मस्ती को लेकर मैं काफी खुश हूं और इस अनुभव का पूरा आनंद ले रही हूं।
बिग बॉस ने बदली मेरी लाइफ : बिग बॉस से लेकर स्प्लिट्सविला तक के सफर के बारे में सनी ने बताया कि बिग बॉस ने मेरी जिंदगी बदली है। बिग-बॉस नहीं होता तो शायद आज मैं बॉलीवुड में नहीं होती। आज मैं जो कुछ भी हूं, उसी की बदौलत हूं। बिग बॉस में प्रतिभागी के तौर नजर आने के बाद आज किसी शो को हॉस्ट करना मेरे लिए काफी उत्साहजनक है।
सलमान के बारे में बोलते हुए सनी ने कहा कि, ‘वह बहुत ही अच्छे इंसान होने के साथ एक उम्दा किस्म के हॉस्ट भी है। बिग बॉस में हॉस्टिंग करते हुए जब वह कुछ भी कहते थे, तब मैं उन बातों पर पूरे दिन एनालायसिस करती थी और आज जब इस शो को हॉस्ट करने जा रही हूं तो उन सभी बातों का ध्यान रखती हूं।’