हर्षोल्लास से मनाई रामचरण जयंती

अजमेर । अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की प्रदेश इकाई महिला प्रदेश मंडल द्वारा अन्तर्राष्टीय रामस्नेही संप्रदाय  के अराध्य देव स्वाम...

अजमेर । अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की प्रदेश इकाई महिला प्रदेश मंडल द्वारा अन्तर्राष्टीय रामस्नेही संप्रदाय  के अराध्य देव स्वामी श्री रामचरण जी महाराज की 296 वीं जयंती बापूनगर स्तिथ होटल महक में हर्षोल्लास एवम् धूमधाम से मनाई गई ।


प्रदेश सांस्कृतिक सचिव अमिता बोहरा विजय ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यकर्म की शुरुआत की । उपाध्यक्ष मधु बीजावत ने महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया । शहर अध्यक्ष मिथलेश विजयवर्गीय ने समाज के आराध्य देव श्री रामचरण जी महाराज   के बारे में उपस्तिथ जनो को जानकारी दी । श्वेता बीजावत ने  'राम तेरे बिना होए ना काम.......  भजन गाया । पलटन बाजार की अध्यक्ष शारदा विजयवर्गीय ने मधुर वाणी में राम स्तुति कर माहोल भक्तिमय बना दिया । कार्यक्रम में शेवि विजय ने "राम रतन धन पायो..... पर नृत्य प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर रामचंद्र बिजावत,सी.एन.बिजावत,राजेंद्र गांधी ,नितिन बिजय आदि उपस्तिथ थे । अंत में आरती की गई तत्पचात प्रसाद वितरित किया गया । 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5468254437320233665

Watch in VideoComments

Watch in Video

Comments




item