'कुछ लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि एक 'चायवाला' प्रधानमंत्री बन गया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार ये लोग कोई और नहीं, बल्कि सरकार के द्वारा जनहित के लिए किए जा रहे कामकाज से नुकसान का सामना करने वाले कुछ असंतुष्ट एनजीओ और कालाबाजारी करने वाले लोग हैं, जो उनकी सरकार में अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न कर है हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
ओडिशा में आयोजित इस किसान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ लोग इस बात को अभी तक पचा नहीं पाए हैं कि एक 'चायवाला' देश का प्रधानमंत्री बन गया, इसलिए वो सरकार को गिराने के लिए हर समय साजिश करते रहते हैं।'
उन्होंने कहा, 'आपने पिछले कुछ समय में देखा है कि मुझ पर हर समय हमले होते रहते हैं। कुछ लोग लगातार इसमें लगे हुए हैं। ये लोग इस बात को पचा नहीं पाए कि मोदी कैसे प्रधानमंत्री बन गया, एक चायवाला कैसे प्रधानमंत्री बन गया... असल में वे लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं।'
प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना या किसी घटना का जिक्र किए बिना कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे आमजन को तो फायदा हुआ है, लेकिन सरकार के इन्ही प्रयासों से कुछ लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अब ये लोग उनकी सरकार में अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न कर है हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।