दिग्विजय सिंह ने साधा तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना, बोले, 'शेम आॅन यू केसीआर'

Digvijaya Singh, Telangana, KCR, Congress, Sonia Gandhi, Telangana Chief Minister, K Chandrasekhar Rao, तेलंगाना के मुख्यमंत्री, के चन्द्रशेखर राव, दिग्विजय सिंह,
नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर कमोबेश अक्सर सुर्खियों में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना राज्य के गठन के दो वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न पर निशाना साधा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव को आड़े हाथ लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, जब लोग मर रहे हों तो एक अन्य नीरो जश्न मनाने की मुद्रा में है।
तेलंगाना राज्य के गठन के दो वर्ष पूरे होने पर मनाए जाने वाले भव्य जश्न को लेकर दिग्विजय सिंह ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि, 'केसीआर जश्न मना रहे हैं और 100 करोड़ रूपये के मूल्य वाले विशाल विज्ञापन दे रहे हैं। जब लोग मर रहे हों तो एक अन्य नीरो जश्न की मुद्रा में है। शर्म करो केसीआर।'
दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'दो साल में हमने देखा कि केवल केसीआर के परिवार को लाभ पहुंचा। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लोग गर्मियों से मर रहे हैं तथा बेरोजगारी बढ़ रही है।'
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 'तेलंगाना में सभी को बधाई और सोनिया गांधी का धन्यवाद, जिन्होंने तेलंगाना के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए अलग तेलंगाना राजय का गठन किया।'

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3743565134968906189

Watch in Video

Comments

item