सम्राट पृथ्वीराज जयंती पर मैराथन बच्चों और बुजर्गों ने दिखाया उत्साह
मैराथन दौड़ का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल व राष्ट्रीय तैराकी पदक विजेता एवं पुलिस उपमहानिरिक्षक सी.आर.पी.एफ. एम.एस. शेखावत ने झण्डी दिखाकर किया।
इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजनों से राष्ट्र एवं समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढेगी। इस अवसर पर डी.आई.जी. शेखावत ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी एक नये समाज की रचना करें।
इस दौड़ में ऑल सेन्ट्स स्कूल, गुजराती स्कूल, अंकुर पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, सेंट पॉल्स, सेंट एंस्लम्स, राजेन्द्र स्कूल, एच.के.एच. स्कूल, क्वीन मेरी, सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल, न्यू ऑल सेन्ट्स स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी, ईस्ट पॉइन्ट स्कूल, सावित्री कॉलेज राजकीय महाविद्यालय, टांक शिक्षण संस्थान एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनके अलावा इस अवसर पर योग संस्थाएं, सीनियर सीटिजन ने भी इस दौड़ में भाग लिया। दौड़ के प्रारम्भ में अजमेर कराटे व स्केटिंग के छात्र-छात्राओं ने अगुवाई की। मैराथन का मूल उद्देश्य बड़े हो या बच्चे, अफसर हो या कर्मचारी, स्त्री हो या पुरूष सभी ने इस दौड़ में भाग लिया।
अजमेर, स्वास्थ्य, राष्ट्र भावना और पर्यावरण के प्रति अपना सरोकार करते हुये पुरूष वर्ग में प्रथम राकेश मीणा, द्वितीय प्रहलाद, तृतीय राम अवतार (तीनों राजस्थान पुलिस)। महिला वर्ग में प्रथम सोनू रावत, द्वितीय बी. सुजाता, तृतीय पूजा रावत। बालक वर्ग में प्रथम शंकर कुमार, द्वितीय रोकश राव, तृतीय मदन सिंह।
वरिष्ठ नागरिक में प्रथम हवलदार विजय सिंह, द्वितीय नाथूलाल वैष्णव, तृतीय विमल मार्टिन रहे।
2 जून को मुख्य समारोह में तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर विजेताओं को चाँदी के पदक एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। दौड़ में यातायात विभाग की तरफ से समुचित व्यवस्था रखी गयी। मेडिकल सुरक्षा हेतु रेडक्रास द्वारा एम्बुलेंस तथा दौड़ समाप्ति पर अजमेर डेयरी की ओर से सभी धावकों को दूध उपलब्ध कराया गया।