आरक्षण महज एक खोखला नारा है, जिसे कुछ लोगों ने अपना लिया है : नजमा हेपतुल्ला

Najma Heptulla, Reservation, Haryana, PM Modi, Narendra Modi, नजमा हेपतुल्ला, सपा सरकार, आरक्षण
हाथरस (यूपी)। अल्पसंख्यक मामलों की केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला ने आज उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह केन्द्र की आेर से आवंटित धन अल्पसंख्यकों पर खर्च नहीं करती। साथ ही उन्होंने कहा है कि आरक्षण समाज का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव के लिए आरक्षण की जरूरत नहीं है इसके लिए विकास जरूरी है।

नजमा ने यहां विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाआें के लिए राज्य सरकार को धन आवंटित करती है। लेकिन मुझे खेद है कि यूपी सरकार उस धन को गरीबों पर और अल्पसंख्यकों पर खर्च नहीं करती। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों विशेषकर महिलाआें में शिक्षा की कमी है, जिसे दूर करना है।

उन्होंने कहा कि, मेरी सरकार ने शिक्षा और तकनीक पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासपरक योजनाआें को घर—घर तक पहुंचाने का कार्य करना है, जिससे 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बन सके। नजमा ने कहा कि दो वर्ष पहले जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे, तो विपक्षी दलों के नेता कहा करते थे कि यदि भाजपा सत्ता में आ गई तो मुस्लिम समाज को खतरा हो जाएगा। आज दो वर्ष बीत जाने के बाद हमारे देश का मुसलमान खुश है।

इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने आरक्षण के मसले को लेकर कहा कि, आरक्षण से कभी भी किसी का फायदा नहीं होता, यह तो एक खोखला नारा है, जिसे कुछ लोगों ने अपना लिया है।' मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए हेपतुल्ला ने कहा कि देश दो तरीके से आगे बढ़ रहा है। एक तो विकास हो रहा है और दूसरा लोगों की सोच बदली है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2802183026193788650

Watch in Video

Comments

item