उमंग की सांस्कृतिक संध्या आज
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मंगलवार को शाम 6 बजे से फॉयसागर रोड स्थित मयूरा पैलेस में आयोजित की जायेगी । क्ल...
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप प्रिया जसवानी के अनुसार इस अवसर पर नाट्य कलाकार गोपाल बंजारा एवम टीम द्वारा शिक्षाप्रद नाटक एवम हास्य एकांकी की प्रस्तुति दी जायेगी । साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम होंगे ।क्लब सरंक्षक महेंद्र जैन मित्तल ने सभी सदस्यो को इस पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है ।