पीएम मोदी और उनके मंत्रियों ने एक साल में विदेश यात्राओं पर खर्च किए 567 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के विदेश दौरे पर वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 567 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा है। यह खुलासा बजट डॉक्यूमेंट से हुआ है। वहीं ब्यूरोक्रेट्स की यात्राओं पर 500 करोड़ खर्च किए जाने की बात भी इस डॉक्यूमेंट से सामने आ आई है।
बजट डॉक्यूमेंट में हुए खुलासे के मुताबिक, 2015-16 की शुरुआत में प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों की विदेश यात्रा पर अनुमानित खर्च 269 करोड़ रुपये थे, लेकिन यह 567 करोड़ तक पहुंच गया। इस लिहाज से यह खर्च लगभग दोगुना हो गया। एनडीए सरकार के ट्रेवल एक्सपेंडिचर के अनुसार, पीएम मोदी के अलावा सभी मंत्रियों, एक्स पीएम, दूसरे वीवीआईपी, प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की विजिट्स शामिल हैं।
यूपीए-2 के दौरान 2009-10 से 2013-14 तक पीएम मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट ने विदेश दौरे पर पांच साल में 1500 करोड़ रुपए खर्च किए। प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में 64 मंत्री हैं, जबकि यूपीए सरकार में 75 मंत्री थे। फिर भी उनकी विदेश यात्रा का खर्च यूपीए के मुकाबले बहुत ज्यादा रहा। भत्तों पर 10.20 करोड़ रुपए सालाना खर्च हो रहे हैं, जो यूपीए सरकार के दौरान किए गए खर्च से 8 फीसदी ज्यादा है।
एनडीए सरकार की विदेश यात्राओं का हिसाब लगाया जाए तो यह सिर्फ (2014-15 और 2016-17) में 1140 करोड़ रुपए हो जाएगा। वैसे, राहत की बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी वित्त वर्ष 2016-17 में इस खर्च को लगभग आधा करना चाहते हैं।