फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर

कुचामनसिटी । पुलिस थाना कुचामनसिटी के हिस्ट्रीशीटर विजेन्द्र सिंह इण्डाली ने एक बार फिर अपनी काली करतूत को अंजाम देते हुए पुलिस पर अंधा...

कुचामनसिटी। पुलिस थाना कुचामनसिटी के हिस्ट्रीशीटर विजेन्द्र सिंह इण्डाली ने एक बार फिर अपनी काली करतूत को अंजाम देते हुए पुलिस पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। फायरिंग में कुचामनसिटी में हैड कांस्टेबल पद पर तैनात परबतसर निवासी फैज मोहम्मद की मौत हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मियों को सामान्य चोटें आई।

जानकारी के अनुसार तेजाजी महाराज के मन्दिर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुई चोरी की घटना की तफ्तीश करने के लिए थानाधिकारी सुरेश सोनी अपनी टीम सदस्यों मुंशी फैज मोहम्मद, चालक रफीक खान, कांस्टेबल फारूख एवं सूजाराम के साथ ग्राम भांवता पहुंचे। यहां तफ्तीश कर पुन: लौटने पर पुलिस टीम को सामने से आरही स्कार्पियो कार को चलाते हिस्ट्रीशीटर विजेन्द्र सिंह इण्डाली दिखाई दिया। पुलिस ने आवदेखा ना ताव और उसके पीछे गाड़ी लगा दी। यह देख एक बारगी विजेन्द्र सिंह ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्राम भांवता के बसस्टैण्ड पर गाड़ी के सामने ट्रेक्टर आ जाने से जाम की स्थिति पैदा हो गई।

अपनी गाड़ी को भगा पाने में विफल रहेविजेन्द्र की गाड़ी के बराबर पुलिस ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी तो मुल्जिम अपनी स्कार्पियो कार को करीब डेढ़ किलोमीटर तक बैक चलाते हुए ले गया।पुलिस भी पीछे नहीं रही और अपनी गाड़ी को उससे अधिक स्पीड में रिवर्स गीयर में चलाने लगे। करीब डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद गौशाला के सामने जब पुलिस ने मुल्जिम की गाड़ी के आड़े अपनी गाड़ी लगा दी तो उसने पुलिस की गाड़ी के जोरदार टक्कर दे मारी। इससे भी पुलिस टीम घबराई नहीं और मुल्जिम का पूरी तरह सामना किया।

मुल्जिम की गाड़ी रुकी हुई देख पुलिसथाना कुचामनसिटी के हैड कांस्टेबल फेज मोहम्मद एवं चालक रफीक खान मुल्जिम की गाड़ी पर टूट पड़े। जैसे ही फैज मोहम्मद ने स्कार्पियों की पिछली फाटक खोलने का प्रयास किया, मुल्जिम ने अपनी गन से अपनी ही गाड़ी का पिछला शीशा तोड़तेहुए फेज मोहम्मद के सीने पर गोलीयां चला दी। एक के बाद एक गोली चलने से फेज मोहम्मद मौके पर ही मौत हो गई।

यह देखकर रफीक खान ने मुल्जिम को कसकर पकड़ लिया लेकिन अपने साथी को तड़पता देख एक बारगी उसने उसे सम्भालने का प्रयासकिया तब तक मुल्जिम स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। स्कार्पियो रवाना होते ही पुलिस नेअपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी। अब पुलिस पीछे-पीछे और मुल्जिम आगे-आगे का खेल शुरु हो गया।

करीब आधा किलोमीटर चलने पर मुल्जिम की गाड़ी ने जवाब दे दिया तो उसने एक युवती से मारपीट करते हुए स्कूटी छीनने का प्रयास किया। जबमार्ग से गुजर रहे युवक ने उसे इस सम्बन्ध में उलहाना दिया तो मुल्जिम ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल छीन ली। करीब एक किलोमीटर चलकर मुल्जिम मार्ग में ही मोटरसाइकिल छोडक़र खेतों से होते हुए नाडी की और दौड़ पड़ा। पुलिस ने अपने साथी घायलको तुरन्त राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का राजकीय चिकित्सालय कुचामनसिटी में पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है।

और छिप गया भांवता में :
मुल्जिम गांव के खेतों में पैदल ही दौड़ते हुए एक मकान में छिपकर बैठ गया। गांव की युवा टीम ने जब उसे पकडऩे का प्रयास किया तो उसने अन्दर से फायर भी किया। युवा टीम ने पुलिसको सूचित कर मौके पर बुला लिया तथा पुलिस को पूरा सहयोग किया। मौलासर थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने ग्राम के युवकों की मदद से मुल्जिम को ललकारते हुए धर दबोचा। इस प्रकार घटना के करीब चार घण्टे बाद मुल्जिम विजेन्द्र सिंह इण्डाली सहित उसका सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुल्जिम की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में कोई पुष्टि नहीं की है।

आला अधिकारी पहुंचे कुचामन :
पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज अमृत कलश, जिला पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहासा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां, पुलिस उपअधीक्षक विमल नेहरा सहित करीब आठ थानाधिकारी, बड़ी संख्या में पुलिस जवान, आर.ए.सी. की बटालियन, पुलिस की इमरजेंसी रेंस्पोन्सीबल टीम कुचामनसिटी पहुंच गए।

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद :
मुल्जिम की गाड़ी से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार मुल्जिम की गाड़ी से कईं राइफाल्स, पिस्तोलें एवं अन्य सामान बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस ने मुल्जिम के पास ए.के. 47 बरामद होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन चर्चा यही थी कि मुल्जिम के कब्जे से ए.के. 47 भी बरामद हुई है।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5901380292292772335
item