एक्शन और डांस से भरपूर है ‘एक्शन जैक्सन’ : प्रभुदेवा

Photo by Vishal Bhatnagar जयपुर। ‘मसाला फिल्मों के किंग’ माने जाने निर्देशक प्रभुदेवा अपनी वाली वाली फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ के प्रमोशन क...

Photo by Vishal Bhatnagar
जयपुर। ‘मसाला फिल्मों के किंग’ माने जाने निर्देशक प्रभुदेवा अपनी वाली वाली फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ के प्रमोशन को लेकर जयपुर में थे, जहां उनके साथ फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता अजय देवगन भी मौजूद थे।

फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा और अजय देवगन रविवार को यहां मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने मीडिया से फिल्म के बारे में अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। इस फिल्म में अजय देवगन के के साथ सोनाक्षी सिन्हा, यमी गौतम और कुणाल रॉय कपूर की भी मुख्य भूमिकाए हैं। फिल्म 5 दिसम्बर को फिल्म रिलीज होगी।

इस मौके पर प्रभु देवा ने कहा कि, ‘फिल्म में भरपूर एक्शन और साथ में जोरदार डांस भी है। प्रभुदेवा का कहना है आमतौर पर अजय डांस नहीं करते हैं, लेकिन 'एक्शन जैक्सन' में उन्होंने जिस तरह का डांस किया है, वैसा डांस अजय को करते पहले कभी दर्शकों ने नहीं देखा होगा। इस फिल्म में अजय एक बार फिर से शानदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

एक्शन के लिए आमतौर पर अजय को कोई खास प्रेक्टिस करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन फिल्म में कुछ फाइट सीन इस तरह रचे हैं कि इनके लिए अजय को प्रेक्टिस करनी पड़ी ताकि एक्शन वास्तविक और परफेक्ट लगे। फिल्म में तलवारबाजी का दृश्य प्रमुख आकर्षण है और इसके लिए अजय ने खूब पसीना बहाया। वहीं अजय देवगन के मुताबिक तलवारबाजी को प्रभुदेवा ने बहुत ही स्टाइलिश बनाया है।

अजय देवगन ने कहा कि, ‘इस फिल्म में अपने वजन को लेकर भी उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि किरदार की यह डिमांड थी। पहले वजन बढ़ाकर, शूटिंग की गई और फिर प्रभुदेवा से मिले वजन घटाने के फरमान पर करीब 17 किलो वजन घटाया, जिसमें करीब दो महीने का समय लगा और इसके बाद फिर शूटिंग की गई। जो कि मेरे लिए काफभ् मेहनत का काम था।’


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 164656471129061865
item