अब तक का सबसे महंगा तलाक, पत्नी को मिलेंगे 6154 करोड़ रुपए
न्यूयॉर्क। अमेरिका की एक कोर्ट ने बिजनेसमैन हेरॉल्ड हैम को पूर्व पत्नी सुई एन हैम से तलाक के बाद एक बिलियन डॉलर (6154 करोड़ रुपए) गुजारा भ...
ओक्लाहोमा काउंटी जज ने 10 हफ्तों तक चली सुनवाई के बाद आॅयल टाइकून कहे जाने वाले 68 वर्षीय हैम को पूर्व पत्नी को 995.5 मिलियन डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया। इसमें से 322.7 मिलियन डॉलर का भुगतान इस साल के अंत तक करने और बाकी बचे 650 मिलियन डॉलर को हर महीने सात मिलियन डॉलर की किस्तों के हिसाब से देने को कहा गया है।
हेरॉल्ड हैम और सुई एन हैम के बीच 10 हफ्तों तक चली तलाक की सुनवाई बीते महीने ही खत्म हुई है। दोनों ने 1988 में शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं।
कौन हैं हेरॉल्ड हैम : ओक्लाहोमा के गरीब ग्रामीण परिवार में जन्मे हेरॉल्ड हैम ने आॅयल कंपनी कॉन्टिनेंटल रिसोर्सेस इंक की शुरूआत 1967 में की थी। सीईओ हैम के पास कंपनी के 68 फीसदी शेयर हैं। इसकी कीमत 18 बिलियन डॉलर है। अगस्त में सुनवाई शुरू होने के बाद से आज इसकी कीमत 14 बिलियन डॉलर रह गई है।