मेडिकल कॉलेज से बजरंग गढ़ चौराहे तक हटेंगे अतिक्रमण, कलेक्टर ने दिए निर्देश
गोयल ने आज अधिकारियों के साथ पैदल घूमकर मेडिकल काॅलेज से बजरंग गढ़ चौराहे तक निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण किए गए हैं। यह अतिक्रमण दुकानदारों, ठेलेवालों एवं वाहन चालकों द्वारा किए गए है। इन अतिक्रमणों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय के बाहर मेडिकल की दुकान एवं अन्य दुकानदारों से स्वयं बात कर उनसे अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आप स्वयं अपने अतिक्रमण हटा लें। रेड क्रास भवन के बाहर भी सड़क पर लगाई गई चेन एवं लोहे की रैलिंग हटाई जाएगी। उन्होंने नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम के सीईओ प्रियव्रत पाण्ड्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।