बिहार में नीतीश सरकार अब खुद बेचेगी विदेशी शराब
बिहार । बिहार में 1 अप्रैल से शराब पर पूरी तरह बैन लगाने का वादा करने वाली नीतीश सरकार अब अपने वादे से पलटती नजर आ रही है। देसी शराब ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/12/1-15-2-15-bsbcl.html
बिहार । बिहार में 1 अप्रैल से शराब पर पूरी तरह बैन लगाने का वादा करने वाली नीतीश सरकार अब अपने वादे से पलटती नजर आ रही है। देसी शराब पर बैन की बात तो सरकार कर रही है नीतीश सरकार अब खुद राज्य में विदेशी शराब बेचेन की तैयारी कर रही है । सरकार की नई शराब नीति को लेकर विभागीय चिट्ठी भी जारी हो चुकी है ।
दरअसल, बिहार के उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के आयुक्त ने राज्य के सभी सहायक उत्पाद आयुक्तों को 15 दिसंबर को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस बात की संभावना दिख रही कि सरकार अब खुद विदेशी शराब की दुकान खोलने की तैयारी कर रही है।
नीतीश सरकार अब विदेशी शराब को होलसेल के साथ रिटेल में भी बेचेगी। बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन (बीएसबीसीएल) रिटेल में विदेशी शराब बेचने की योजना बना रहा है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने इसके लिए वेयर हाउस खोजने की जिम्मेदारी असिस्टेंट कमिश्नर को दी है।
एक्साइज कमिश्नर ने ऑर्डर दिए हैं कि जहां भी एक्साइज डिपार्टमेंट की जमीन है, वहां बीएसबीसीएल के गोदाम और दुकान खोले जाएं। फिलहाल, बीएसबीसीएल केवल शराब की होलसेल थोक बिक्री करता है। उसे एमआरपी पर 2 पर्सेंट मुनाफा होता है। जबकि रिटेल में मुनाफा 15 पर्सेंट है।
उत्पाद आयुक्त ने अधिकारियों को BSBCL को गोदाम और खुदरा दुकान खोलने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. चिट्ठी के साथ ही इस ओर एक लिस्ट भी जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है कि राज्य के किस जिले में कितनी दुकानें खोलने का प्रस्ताव है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा से इतर इस चिट्ठी के सामने आने के बाद राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. यह बात ऐसे समय भी सामने आई है, जब सीएम पद की शपथ लेने के बाद सुशासन बाबू ने कहा था कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं है.
Published by
Hanuman gaur