तो रिलायंस जिओ के साथ बीएसएनएल का होगा असली मुकाबला
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/bsnl-might-be-real-competitor-of-reliance-jio.html
नई दिल्ली। रिलायंस जियो की 4G सेवा लॉन्च होने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में एकाएक बढ़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जहां अन्य मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपने डाटा प्लान में कटौती की है, वहीं दूरसंचार क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए विशेष प्लान लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
बीएसएनएल अपने नए उपभोक्ताओं के लिए एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान लांच करने जा रहा है। इस ब्रॉडबैंड प्लान से उपभोक्ता अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। बीएसएनएल के मुताबिक वह शीघ्र ही एक प्रोत्साहन असीमित वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी, जिसके तहत एक महीने में 300 GB तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डाटा लागत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।
डाटा की इस लड़ाई में स्पीड सबसे अहम फैक्टर है। ब्रॉडबैंड में स्पीड लिमिटेशन है और BSNL ने साफ किया है कि शुरुआती स्पीड 2 एमबीपीएस की रहेगी। वहीं 4G बेस्ड सर्विस देने वाली रिलायंस ने जियो ने पीक डाउनलोड स्पीड 135 एमबीपीएस रखने का लक्ष्य रखा है। यानी बीएसएनल में स्पीड कम मिलेगी, लेकिन डाटा पैक जियो के मुकाबले में सस्ता मिलेगा।
बीएसएनएल का यह प्लान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिलेगी। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने 50 रुपए में 1 GB तक 4G डाटा देने की घोषणा की है, जिसके एक ही दिन बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यह बड़ा एलान किया है। BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्लान के तहत दो एमबीपीएस की स्पीड शुरुआती एक जीबी के लिए ही मिलेगी। इसके बाद 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 249 रुपए में 300 जीबी डाटा प्लान का फायदा 6 महीने तक मिलेगा।
गौरतलब है कि बीएसएनएल के पास ब्रॉडबैंड के करीब 2 करोड़ उपभोक्ताओं का बेस है। रिलायंस जिओ 4जी के लॉन्च के साथ कॉम्पीटिशन में 10-20 करोड़ के कंज्यूमर बेस वाली कंपनियां ही टिक सकेंगी। ऐसे में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के अलावा अन्य कंपनियों के सामने मुश्किल हालात खड़े हो सकते हैं।
Keywords : Reliance Jio, BSNL, Bharat Sanchar Nigam Limited, Broadband, BSNL Broadband 249 Plan, Reliance Jio SIM
बीएसएनएल अपने नए उपभोक्ताओं के लिए एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान लांच करने जा रहा है। इस ब्रॉडबैंड प्लान से उपभोक्ता अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। बीएसएनएल के मुताबिक वह शीघ्र ही एक प्रोत्साहन असीमित वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी, जिसके तहत एक महीने में 300 GB तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डाटा लागत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।
डाटा की इस लड़ाई में स्पीड सबसे अहम फैक्टर है। ब्रॉडबैंड में स्पीड लिमिटेशन है और BSNL ने साफ किया है कि शुरुआती स्पीड 2 एमबीपीएस की रहेगी। वहीं 4G बेस्ड सर्विस देने वाली रिलायंस ने जियो ने पीक डाउनलोड स्पीड 135 एमबीपीएस रखने का लक्ष्य रखा है। यानी बीएसएनल में स्पीड कम मिलेगी, लेकिन डाटा पैक जियो के मुकाबले में सस्ता मिलेगा।
बीएसएनएल का यह प्लान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिलेगी। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने 50 रुपए में 1 GB तक 4G डाटा देने की घोषणा की है, जिसके एक ही दिन बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यह बड़ा एलान किया है। BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्लान के तहत दो एमबीपीएस की स्पीड शुरुआती एक जीबी के लिए ही मिलेगी। इसके बाद 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 249 रुपए में 300 जीबी डाटा प्लान का फायदा 6 महीने तक मिलेगा।
गौरतलब है कि बीएसएनएल के पास ब्रॉडबैंड के करीब 2 करोड़ उपभोक्ताओं का बेस है। रिलायंस जिओ 4जी के लॉन्च के साथ कॉम्पीटिशन में 10-20 करोड़ के कंज्यूमर बेस वाली कंपनियां ही टिक सकेंगी। ऐसे में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के अलावा अन्य कंपनियों के सामने मुश्किल हालात खड़े हो सकते हैं।
Keywords : Reliance Jio, BSNL, Bharat Sanchar Nigam Limited, Broadband, BSNL Broadband 249 Plan, Reliance Jio SIM