संयोगिता नगर में बनेगा न्यायालय परिसर, उद्यान और पार्किंग, मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किये 138 करोड़ रूपये

अजमेर।  अजमेर शहर एवं जिले के विकास की कड़ी में शुक्रवार को एक अहम फैसला हुआ है, जिसमें लंबे समय से लंबित चल रहे संयोगिता नगर  में अब नया न्...

अजमेर।  अजमेर शहर एवं जिले के विकास की कड़ी में शुक्रवार को एक अहम फैसला हुआ है, जिसमें लंबे समय से लंबित चल रहे संयोगिता नगर  में अब नया न्यायालय परिसर बनेगा । साथ ही खुला उद्यान तथा पार्किंग केम्पस भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 138 करोड़ रूपएं की राशि स्वीकृत की है शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर गौरव गोयल की पहल पर आयोजित अजमेर विकास प्राधिकरण एवं बार एसोसिएशन के बीच चली लंबी वार्ता के पश्चात यह निर्णय लिया गया।


बैठक में निर्णय लिया गया कि संयोगिता नगर  की अतिरिक्त 8115.26 वर्गगज भूमि पर कुल 7 भूखण्ड अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित कर दिए गए थे जिन्हें अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरित किया जाएगा। अब इस भूमि पर न्यायलय परिसर के लिए अतिक्ति पार्किंग एवं उद्यान बनाया जाएगा। निर्णयानुसार नया परिसर बनने के पश्चात पुराना परिसर एडवोकेट्स के बनाएं कमरों सहित अजमेर विकास प्राधिकरण को हस्तान्तरित हो जाएगा।
नया न्यायिक परिसर बनाने के लिए मुख्यमंत्राी ने 138 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। जिसकी एजेन्सी आरएसआरडीसी रहेगी। मुख्यमंत्राी द्वारा इस राशि की स्वीकृति के लिए बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्राी का आभार प्रकट किया है।


जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज हुए इस निर्णय को एक महत्वपूर्ण निर्णय बताते हुए कहा कि अजमेर शहर एवं जिले के विकास के लिए समस्त एडवोकेट्स, न्यायिक अधिकारियों तथा न्यायालय में आने वाले परिवादियों की सुविधा तथा आगामी पचास वर्ष के कार्य को देखते हुए जन सहमति से यह फैसला लिया गया है। इससे जिले का विकास के साथ ही यातायात तथा सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था होगी।


बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के महापोर धर्मेन्द्र गहलोत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विष्णुदत्त शर्मा,  एडीए आयुक्त विनीता श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, सचिव उज्ज्वल राठौड,  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़, सचिव रमेश आचार्य, पूर्व अध्यक्ष राजेश टण्डन, पूर्व सचिव चन्द्रभान सिंह राठौड, पसंद विजयवर्गीय, अजय वर्मा, जगदीश सिंह राणा, दिलीप सिंह राठौड, राजेन्द्र सिंह राठौड, प्रियदर्शी भटनागर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2816034285733081189
item