राजस्थान विधानसभा में जीएसटी बिल पारित, जीएसटी पारित करने वाला 17वां राज्य बना राजस्थान

Jaipur, GST Bill, Rajasthan, Assembly, Rajasthan Vidhan Sabha, GST Bill Passed in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में कल गुरुवार से शुरू हुए मानसून सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच जीएसटी बिल पारित कर दिया गया है। इसके साथ ही राजस्थान ऐसा 17वां राज्य बन गया है, जिसने जीएसटी बिल को पारित किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व कल ओडिशा में भी जीएसटी विधेयक को पारित कर दिया गया था, जिससे इस विधेयक को पारित करने वाला ओडिशा 16वां राज्य बन गया था।

शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के हंगामे को लेकर एक घंटे के लिए स्थगित की गई सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के साथ ही विपक्ष के विधायकों ने एक बार फिर से हिंगोनिया गौशाला में हुई गायों की मौत को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद हंगामे के बीच ही जीएसटी बिल सदन में रखा गया।

जीएसटी बिल सदन में रखे जाने पर विधानसभा सदस्यों ने इसकी चर्चा में हिस्सा लिया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने चर्चा के दौरान कहा कि जीएसटी लागू होने से बहुत सारे टैक्स खत्म हो जाएंगे और महंगाई पर लगाम कसी जाएगी। हालांकि विपक्ष के विधायकों ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया और वे हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत पर चर्चा कराने की बात पर अड़े रहे।

विपक्ष के हंगामें के बीच ही स्पीकर ने उनकी नहीं सुनी और चर्चा के बाद जीएसटी बिल पारित कर दिया गया। जीएसटी बिल को पारित करने के साथ ही विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।


Keywords : Jaipur, GST Bill, Rajasthan, Assembly, Rajasthan Vidhan Sabha, GST Bill Passed in Rajasthan
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2417614659319372277
item