इंदौर की सड़कों पर कैटरीना और सिद्धार्थ ने लगाए ट्रैफिक जवान के साथ ठुमके

Ketrina Kaif, Siddharth Malhotra, Indore, Traffic Police, Baar Baar Dekho
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में उस वक्त एक नजारा बड़ा दिलकश बन गया, जब बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक ट्रैफिककर्मी के संग जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कैटारीना न सिर्फ यातायात पुलिसकर्मी के साथ थिरकीं, बल्कि उन्होंने यातायात पुलिसकर्मी से डांस के कुछ स्टेप भी सीखे।

दरअसल, कैटरीना और सिद्धार्थ यहां अपनी फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे, जहां वे यातायात पुलिस के जवान रणजीत सिंह से डांस के टिप्स सीख रहे थे। इस मौके पर वहां मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी ठुमके लगाए।

अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए कैटरीना और सिद्धार्थ हाईकोर्ट चौराहे पर जा पहुंचे, जहां यातायात पुलिस जवान रणजीत सिंह तैनात थे। रणजीत एक ऐसे जवान हैं, जो नृत्य की मुद्राओं में इशारों से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं। 


यहां पहुंचकर कैटरीना और सिद्धार्थ ने रणजीत के वाहनों को लेकर किए जाने वाले इशारों के स्टेप सीखे और उनके साथ इन्हें दोहराया भी।  इस मौके पर मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी जमकर डांस किया।


Keywords : Ketrina Kaif, Siddharth Malhotra, Indore, Traffic Police, Baar Baar Dekho
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 7703947470044238304
item