राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुई वोटिंग का पर्सेंटेज
जयपुर। 14वीं विधानसभा के लिए आज हुए मतदान के अनुसार राजस्थान की 199 सीटों पर आज हुए मतदान के मुताबिक मतदान के प्रति लोगों कि जागरूकता ...
चुरू विधानसभा को छोड़कर राजस्थान की शेष सभी सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ, जिसमे सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत जैसलमेर में दर्ज किया गया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कि मौत हो जाने के कारण चुरू में मतदान अब 13 दिसंबर को होना है।
सर्वाधिक मतदान हनुमानगढ़ में 85.40% हुआ और दूसरे नंबर पर जैसलमेर में 84.92% तथा तीसरे नंबर पर गंगानगर का स्थान है, जहाँ 84.06% मतदान हुआ। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 72.00 % मतदान दर्ज किया गया है।
राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुई वोटिंग का प्रतिशत इस प्रकार रहा :-
हनुमानगढ़ : 85.40 %
जैसलमेर : 84.92 %
गंगानगर : 84.06 %
जालोर : 70.40 %
चित्तोड़गढ़ : 80.77 %
बांसवाड़ा : 71.35 %
बारां : 70.98 %
जयपुर : 72.00 %
अजमेर : 73.11 %
झालावाड़ : 79.25 %
झुंझुनूं : 73.55 %
जोधपुर : 70.12 %
करौली : 69.89 %
कोटा : 75.00 %
नागौर : 65.88 %
पाली : 66.21 %
प्रतापगढ़ : 78.08 %
राजसमंद : 74.07 %
सवाई माधोपुर : 68.63 %
सीकर : 69.53 %
सिरोही : 70.14 %
टोंक : 73.71 %
उदयपुर : 67.06 %
डूंगरपुर : 69.00 %
अलवर : 67.83 %
बाड़मेर : 76.50 %
भरतपुर : 72.00 %
भीलवाड़ा : 68.39 %
बीकानेर : 75.40 %
बूंदी : 72.00 %
चुरू : 77.00 %
दौसा : 69.40 %
धोलपुर : 78.06 %