आरएएस प्री एवं पीटीआई ग्रेड सैकंड व थर्ड परीक्षा स्थगित
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रारम्भिक 2013 एवं शारीरिक शिक्षक प्रशिक्ष...
आयोग के उप सचिव भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि अगली तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा 8 नवम्बर से तथा पीटीआई ग्रेड सैकण्ड व थर्ड परीक्षा 1 नवम्बर को आयोजित की जानी थी। आयोग अब यह परीक्षा बाद में आयोजित करेगा।
आयोग ने पाठ्यक्रम वेबसाइट पर डाले
आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञापित सहायक आचार्य एवं वरिष्ठ प्रदर्शक व बॉयोकेमिस्ट संवीक्षा परीक्षा के सभी दस विषयों के पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर डाल दिए है। आयोग के उपसचिव अशोक शर्मा के अनुसार पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में ही उपलब्ध हो सकेंगे। आयोग ने इन संवीक्षा परीक्षा के लिए गत 15 जुलाई को विज्ञापन जारी किया था।